रेलवे रोड निवासी अमन भसीन ने पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर जिम खोला हुआ है। मंगलवार की शाम वह बाइक नीचे खड़ी कर जिम में चला गया। कुछ देर उसकी नजर बाइक पर पड़ी। जिसे वहां खड़ा एक युवक चोरी करने का प्रयास कर रहा था। अमन के शोर मचाने पर युवक वहां से भाग खड़ा हुआ। युवक की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस फुटेज से चोर की तलाश में जुटी है। बताया जाता है कि जनपद मुजफ्फरनगर से बाइक चोर गिरोह के कई सदस्य नगर में चोरी की वारदातों को अंजाम देने के लिए आए हुए हैं। जो मौका पाते ही वाहन चोरी कर लेते हैं।
समीर चौधरी।
0 Comments