देवबंद: मोहल्ला चाहपारस में चोरों ने दूध की डेयरी में चोरी का प्रयास किया। विफल रहने पर चोर लकड़ी के दरवाजे में आग लगाकर भाग खड़े हुए। पीडित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
मोहल्ला छिंपीवाड़ा निवासी प्रमोद कुमार गुप्ता ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसने मोहल्ला चाहपारस स्थित जैन इंटर कॉलेज के समीप दूध की डेयरी की हुई है। आरोप है कि रात्रि के किसी समय चोरों ने दुकान के ताले तोड़ दिए। लेकिन उसमें लगा लकड़ी का दरवाजा नहीं खोल पाए। चोरी करने में विफल रहने पर उन्होंने दरवाजे में आग लगा दी। सुबह पडोसी दुकानदार ने फोन कर इसकी जानकारी दी। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुटी गई है।
समीर चौधरी।
0 Comments