देवबंद: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। इसमें निकाय चुनाव के लिए मंडी समिति में मत पेटियां न रखे जाने समेत कई मांगें की गई।
संगठन के नगर अध्यक्ष दीपक गर्ग के नेतृत्व में व्यापारी उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और सीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम संजीव कुमार को सौंपा। कहा कि निकाय चुनाव अधिसूचना जारी होने के बाद से चुनाव संपन्न होने तक
चुनाव आयोग के निर्देश पर चुनाव में इस्तेमाल किए जाने वाले अवैध धन को रोकने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान व्यापारियों की गाडिय़ों को रोक कर व्यापार संबंधी धन को भी सरकारी खजाने में जमा करा लिया जाता है। इससे व्यापारियों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। मांग की कि चेकिंग के दौरान व्यापारियों का धन जमा नहीं किया जाना चाहिए। यह भी कहा कि मंडी समिति की दुकानों का अधिग्रहण प्रशासन द्वारा लगातार चुनावों में किया जाता है। इससे व्यापार प्रभावित होता है। इसलिए चुनाव कार्य के लिए मंडी की दुकान व गोदामों का अधिग्रहण न कर कोई अन्य वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। ज्ञापन में व्यापारियों के निजी वाहनों को चुनाव कार्य के लिए अधिग्रहण न करने की मांग भी की गई। इस दौरान दीपक
गर्ग, मोहम्मद फुरकान, मुस्तफा, दर्पण अग्रवाल, सुनील, अजय कुमार जैन, मनमोहन गर्ग, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments