देवबंद: मेपल्स एकेडमी में पांच दिवीसीय ऊर्जा उत्सव-2 का सोमवार को शुभारम्भ हुआ। इसके तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर सबको फिट एव ऊर्जावान रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
कार्यक्रम का शुभारम्भ पीडब्लूडी राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह, प्रख्यात शायर डा. नवाज देवबंदी और स्कूल की प्रधानाचार्य डा. चित्रा जोशी ने संयुक्त रूप से किया। चारों हाउस के प्रधान छात्र-छात्राओं द्वारा मशाल हाथ में लेकर तथा अतिथियों द्वारा हवा में गुब्बारे छोडक़र खेल सप्ताह का शुभारम्भ किया गया।
समीर चौधरी।
0 Comments