दून वैली स्कूल में सजी संसद, सांसद बन छात्र-छात्राओं ने आरक्षण सहित ज्वलंत मुद्दों पर की चर्चा।

देवबंद: दून वैली पब्लिक स्कूल में भारतीय लोकसभा का मॉडल बनाकर बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसमें छात्र सांसद, स्पीकर और कार्रवाई लिपिक बने नजर आए और उन्होंने लोकसभा का जीवंत प्रदर्शन किया।
सोमवार को आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्य मुद्दा अनुसूचित जाति एवं जनजाति को मिलने वाला आरक्षण, उसकी उपयोगिता एवं विसंगतियां था। जिसमें छात्रों ने सांसद बन अपने भाषण से निर्भीकता के साथ रेखांकित करते हुए अपनी प्रतिभा दिखाई। छात्रा अक्षिता ने स्पीकर ओम बिरला की भूमिका निभाई। जबकि आमना, व्योम, पारितोष, गुनगुन, युसूफ व आदित्य ने सांसदों के पात्रों को प्रदर्शित किया। चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता व प्रधानाचार्य सीमा शर्मा ने आरक्षण की उपयोगिता और विसंगतियों के कारण होने वाले शोषण पर छात्रों का मार्गदर्शन किया। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन की कोर्डिनेटर जसलीन कौर, उप प्रधानाचार्य अंजली आनंद व ब्रांच हैड अर्चना शर्मा आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश