रंजिश के चलते आधा दर्जन युवकों ने दो किशोरों को मारपीट कर किया घायल।

देवबंद:  रंजिश के चलते घेर में बैठे किशोरों को आधा दर्जन युवकों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया, पीड़ितों ने कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली इलाके के नलहेड़ा आसा गांव निवासी कुणाल पुत्र ठाट सिंह और कन्हैया पुत्र अनिल अपने घेर में बैठे थे, आरोप है कि इसी दौरान वहां पहुंचे गांव के ही आधा दर्जन युवकों ने उनके साथ लाठी-डंडों से मारपीट करके उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित किशोरों ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस के अनुसार मामले की जांच करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश