बाइकों की आमने-सामने की भिंडत में पिता-पुत्र सहित तीन घायल, हायर सेंटर रेफर।

देवबंद: देवबंद-नानौता मार्ग पर बाइकों की आमने-सामने की भिंडत में दोनों बाइकों पर सवार पिता-पुत्र सहित तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर अवस्था के चलते उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर बड़गांव थाना क्षेत्र के सहजी गांव निवासी जमशेद अपने पुत्र उम्मेद को लेकर देवबंद में डॉक्टर के यहां आ रहा था, जैसे ही वह भायला गांव के निकट पहुंचे तो सामने से आ रहे थाना नानौता के काशीपुर गांव निवासी सुमित पुत्र सुरेंद्र की बाइक से उनकी बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों बाइकों पर सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें राहगीरों की मदद से पुलिस ने स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से तीनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार हादसे के संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश