अचानक उच्च प्राथमिक विद्यालय में पहुंचे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, शिक्षा की गुणवत्ता को परखते हुए शिक्षकों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

देवबंद: ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंबरीश कुमार ने उच्च प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बारीकी से स्कूल में जांच पड़ताल करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता को परखते हुए बच्चों से विभिन्न प्रकार के प्रश्न भी पूछे।
सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंबरीश कुमार ने देवबंद ब्लॉक के सुल्तानपुर गांव में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया।
इस दौरान ज़िला बेसिक अधिकारी ने स्कूल में कक्षा-कक्ष, मीना मंच, किचन गार्डन, पुस्तकालय के अवलोकन के साथ-साथ ग्रीन बोर्ड पर छात्र-छात्राओं से गणित और विज्ञान के प्रश्न पूछे और पुस्तक पढ़वाकर सुना और संतोष व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी संजय डबराल, ग्रामप्रधान अनिल कुमार, ए. आर.पी.प्रभात यादव, प्रदीप शर्मा, सय्यद वजाहत शाह, ख़ुर्शीद अहमद सिद्दीक़ी, नजम अहमद सिद्दीक़ी, ऋचा शर्मा, शाह फैसल मसूदी, ओमवीर और मंजूर अहमद उपस्थित रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश