अंदाज़ वही मगर लहजा शिकायती: दर्द-ए-ग़म या फिर इमोशनली कार्ड खेल रहे हैं आज़म खान।

(शिब्ली रामपुरी)
यूपी के रामपुर उपचुनाव के दौरान आजम खान का अंदाज इस बार काफी अलग देखने में सामने आ रहा है. चुनाव प्रचार के दौरान आजम खान के तेवर तो वही हैं लेकिन लहजा इस बार रौबिला नहीं बल्कि शिकायती अंदाज का है. कभी सरकार से शिकायत करते हैं तो आजम खान कभी रामपुर की जनता से अपनी बेबसी को बयान करते हैं।

 चुनाव प्रचार के दौरान आजम खान बोलते बोलते अचानक से रोने लगते हैं उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं अब राजनीतिक क्षेत्र में यह चर्चा जोर पकड़ रही है कि आजम खान रामपुर उपचुनाव में इमोशनली कार्ड खेलकर वहां की जनता को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं हालांकि ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है जो यह कह रहे हैं कि आजम खान पर जो गुजरी वह उसको अपने आंसुओं से बयान कर रहे हैं.
 आजम खान की विधायकी जाने के बाद रामपुर सदर सीट पर उनके करीबी आसिम रजा को चुनावी मैदान में उतारा गया है और उनके प्रचार में आजम खान पूरे जोशो खरोश से उतरे हुए हैं।
 आजम खान के करीबी आसिम रजा का मुकाबला इस बार चुनाव में भाजपा के आकाश सक्सेना से है. यहां पर मुकाबला समाजवादी पार्टी और भाजपा के बीच ही माना जा रहा है।

 वैसे तो आजम खान को कुछ दिन पहले ही जोर का झटका उस वक्त लगा था जब आजम खान के करीबी और पूर्व मीडिया सलाहकार फसाहत खान उर्फ शननू ने उनका साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था और भाजपा उम्मीदवार आकाश सक्सेना को समर्थन का ऐलान किया था. ऐसे में आजम खान की जज्बाती तकरीर कितना असर दिखाती है यह तो उपचुनाव के नतीजे ही बता सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments

देश