देवबंद में पहली बार होगा सीबीएससी फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन, स्प्रिंग डेल स्कूल में तैयारियां शुरू, उत्तराखंड एवं पश्चिम यूपी की दो सो टीमें लेंगी हिस्सा।

देवबंद: देवबंद में पहली बार नॉर्थ ज़ोन अंडर-19 सीबीएसई फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन होगा, जिसके लिए स्टेट हाईवे स्थित प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल में तैयारियां आरंभ हो गई हैं, इन मुकाबलों करीब दो सो टीमें भाग लेंगी।
सोमवार को स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल में आयोजित होने वाले नॉर्थ ज़ोन अंडर-19 सीबीएसई फुटबॉल चैंपियनशिप की तारीखों का ऐलान स्कूल के चेयरमैन साद सिद्दीकी व को चेयरमैन अहमद सिद्दीकी और मेंटरिंग व मॉनिटरिंग हेड मलिक मोअज़्ज़म द्वारा किया गया।
इस अवसर पर साद सिद्दीकी ने बताया कि ये फुटबॉल चैंपियनशिप ग्लोबल नॉलेज पार्क स्थित स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 9 दिसंबर से 12 दिसंबर 2022 तक आयोजित की जाएगी, जिसमें उत्तराखंड एवं पश्चिम यूपी की लगभग 200 से अधिक टीमें भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि स्कूल समय-समय पर खेलों को बढ़ावा देने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन करता रहता है।
सिद्दिकी ने बताया कि सीबीएसई क्लस्टर चैंपियनशिप का आयोजन देवबंद में पहली बार हो रहा है, जो आने वाले समय में देवबंद की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा।
इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल बहारूल इस्लाम, फुटबॉल कोच मोहम्मद अकरम (इंटरनेशनल प्लेयर) पीटीआई प्रवेश कुमार व मोहम्मद नईम के साथ समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश