बेटियां हर मैदान में अपना भविष्य संवारें, नवाज गर्ल्स पब्लिक स्कूल में आयोजित शानदार प्रदर्शनी कि एसएसपी सहारनपुर डॉ. विपिन ताड़ा ने की जमकर तारीफ, बढाया बेटियों का हौसला।

देवबंद: नवाज गर्ल पब्लिक स्कूल देवबन्द के परिसर में विज्ञान, कला एवम शिल्प प्रर्दशनी का भव्य आयोजन किया गया। प्रर्दशनी के मुख्य अतिथि डॉ विपिन ताड़ा आई.पी.एस, एस.एस.पी. सहारनपुर ने फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया।
इस अवसर पर राम करन सिंह सी. ओ. पुलिस देवबन्द विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मुख्य अतिथि डॉ विपिन ताडा का संस्था के संस्थापक डॉक्टर नवाज़ देवबंदी ने बुके देकर स्वागत किया। अब्दुल्लाह नवाज़ खान ने माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया। प्रदर्शनी में महिला अतिथियों का संस्था की पर्धानाचार्या फौज़िया नवाज़ ने स्वागत किया।

प्रर्दशनी के अवलोकन के पश्चात मुख्य अतिथि डॉ विपिन ताड़ा एसoएसoपीo सहारनपुर ने उपस्थित अतिथियों, छात्राओं एवम् अध्यापिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नवाज गर्ल्स पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित यह प्रर्दशनी बहुत ही ज्ञानवर्धक तथा प्रेरणादायक है, मैं छात्राओं द्वारा बनाए गए मॉडल्स को देखकर मंत्र मुग्ध हो गया हूँ I हर मॉडल अपने आप में एक विशेष आकर्षण लिए हुआ था I यह केवल मॉडल नहीं था बल्कि शिक्षा प्रद, ज्ञानवर्धक् और प्ररेणादायक था I इसी तरह आर्ट स्टूडियो और आर्ट गैलरी में लगे हुए चित्र ऐसा प्रतीत हो रहे थे कि मानो जैसे यह देखने वालो से कुछ कहे रहे हो I हर पेंटिंग, हर तस्वीर अपनी ओर आकर्षित कर रही थी I छात्राओं द्वारा बनाया गया “मेरा भारत” का मॉडल जिसमे सभी प्रदेशों के एतिहासिक, शैक्षिक और धार्मिक स्थानो के मॉडल बनाये गए थे वो भारत की विभिनता में एकता की मिसाल पेश कर रहा था I सेंट्रल विस्ता, प्राचीन सभ्यता, पुराने गाँव से लेकर आदर्श नगरो के मॉडल्स हमारे समाज की कहानी ब्यान कर रहे थे। इस्प्रीचुअल ज़ोन में जहा काबा और इस्लाम धर्म की जानकारी से सम्बंधित मॉडल बनाये गए थे वही बौद्ध धर्म का राची का स्पूत, ईसाई धर्म के चर्च और हिन्दू धर्म के वेदों पर आर्धारित मॉडल्स और जानकारी भारतीय साम्प्रदायि सौहार्द का प्रतीक बनी हुई थी।

उन्होंने कहा के छात्राओं द्वारा विज्ञान के बनाये हुए मॉडल बता रहे थे कि भविष्य में यह छात्राएँ चिकित्सक व् वैज्ञानिक बनकर समाज और देश की बड़ी सेवा करेंगी। उन्होंने कहा जिन छात्राओं ने मॉडल्स और चित्र बनाये थे उन्होंने अंग्रेजी भाषा में बहुत शानदार प्रस्तुति देकर अपने अपने प्रोजेक्ट्स का बेहतरीन परिचय कराया I छात्राओं की भाषा उनका प्रस्तुतीकरण, उनकी शब्दवाली, उनकी बॉडी लैंग्वेज सराहनीय थी I नवाज़ गर्ल्स पब्लिक स्कूल की छात्राओं की प्रतिभा सराहनीय भी है और प्रेरणादायक भी है I डॉ नवाज़ देवबन्दी ने गर्ल्स एजुकेशन के क्षेत्र का योगदान सुनहरे अक्षरों में लिखने लायक है I मैं डॉ नवाज़ देवबन्दी के इस उद्देश्य, इस भावना और इस कार्य को प्रणाम करता हूँ I यह बेटियाँ वास्तव में हमारे देश का उज्जवल भविष्य है I यह आने वाले समय में अपना परिवार भी बनाऐंगी और अपने देश को भी एक नयी रौशनी प्रदान करेगा।
उन्होंने विशेष रूप से नवाज़ गर्ल्स पब्लिक स्कूल की छात्राओं और आमंत्रित महिलाओं से आव्हान किया कि आप इंजिनियर भी बनें, डॉक्टर भी बनें, साइंटिस्ट भी बनें लेकिन मेरा विशेष अनुरोध है कि आप पुलिस सर्विसेज में आकर एक नया कीर्तिमान स्थापित करें I मैं समझता हूँ कि बेटियाँ पुलिस विभाग में एक सुनहरे अध्याय को जोड़कर पुलिस और समाज के बीच के फासले को बहुत कम कर सकती है I उन्होंने कहा आज समय कम है मैं फिर किसी समय नवाज़ गर्ल्स पब्लिक स्कूल में आकर इस विषय पर छात्राओं के विचार भी सुनुगा और पुलिस सर्विसेज की विशेषताएँ और मान्यताएँ भी साझा करुगा।
विशिष्ठ अतिथि राम करन सिंह सी.ओ. पुलिस देवबन्द ने समस्त छात्रों को शुभकामनायें प्रस्तुत की और कहा कि बेटियां हमारे परिवार की ही नहीं बल्के देश और समाज की अमूल्य धरोहर है। इस अवसर पर मैपल्स अकादमी से अजय मित्तल, डॉक्टर चित्रा जोशी, दून वैली स्कूल से राज किशोर गुप्ता, सर्वोद्य ज्ञान पब्लिक स्कूल से रुपेश सैनी, अल्पाइन पब्लिक स्कूल सहारनपुर से सरवत जमाल, अज़मत इंटर कॉलेज से डॉक्टर अनीता अग्रवाल और फरहा बतूल, समाज सेवी श्याम कुमार अग्रवाल तथा इस्लामिया इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य शमीम फारुकी ने भी छात्राओं का उत्साह वर्जन किया और कहा की इस तरह की प्रदर्शनी शिक्षा का ही एक हिस्सा है इससे छात्राओं को एक नया हौसला और एक नया शौक मिलता है।
प्रदर्शनी में वजाहत शाह, मास्टर खुर्शीद अहमद, रियासत हुसैन, हाफिज उस्मान, ओसामा मालिक, अहसान इलाही, आज़म, दानिश खान, ज़की अंजुम, अनस उस्मानी ने विशेष सहयोग किया। कार्यक्रर्म के अंत में विद्यालय के संस्थापक डॉ नवाज़ देवबन्दी ने मुख्य अतिथि डॉ विपिन ताड़ा का विशेष आभार प्रकट किया और उनकी उपस्तिथि को प्रदर्शनी का गौरव बताया। उन्होंने कहा कि डॉ विपिन ताड़ा और समाज के शिक्षिक ज़िम्मेदार और जागरूक लोगो ने हमारी छात्राओं के द्वारा बनाये गए मॉडल्स को देख कर जो प्रशंसा की है वो हमारी बेटियों के लिए उत्साहवर्धक भी है और एक कीर्तिमान को छूने के लिए दिशा निर्देश भी है। उन्होंने विशेष रूप से छात्राओं के साथ साथ अभिभावकों और संस्था की कर्मठ और जागरुक अधियिपकों का शुक्रिया अदा किया और उन्हें विशेष शुभकामनाये पेश की तथा प्रदर्शनी में आमंत्रित सभी अभिभावकों और अतिथियो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपकी उपस्तिथि ने मेरे हौसले, मेरी हिम्मत और मेरे शौक को एक नया जीवन दिया है I आपकी उपस्तिथि ने इस प्रदर्शनी में चार-चार चाँद लगा दिए है।

डॉ नवाज़ देवबन्दी कहा कि समाज के ज़िम्मेदार लोगों से मेरा अनुरोध है कि वे बेटो को ही नहीं, वे बेटियों को भी खूब पढ़ाएँ, बेटियों की शिक्षा से समाज में एक बड़ा इन्काब आएगा।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश