कुरान ए पाक हिफ्ज़ करने पर हाफिज अदील सिद्दीकी को बांधी गई पगड़ी, उलेमा ने दुआओं से नवाजते हुए दी मुबारकाबाद।

देवबंद: मोहल्ला अबुल बरकात में स्थित मदरसा जामिया रहमानिया में 16 वर्षीय अदील सिद्दीकी ने कुरान ए पाक हिफ्ज़ (कंठस्थ) किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में उलेमा ने बच्चे की दस्तारबंदी (पगड़ी बांधी) करते हुए उसे दुआओं से नवाजा और कुरान ए पाक की फजीलत बयान की।
सोमवार को शिबली सिद्दीकी के बेटे अदील सिद्दीकी के कुरान ए पाक हिफ्ज करने के अवसर पर सफेद मस्जिद के निकट स्थित मदरसा जामिया रहमानिया में आयोजित दुआई कार्यक्रम में कारी हिलाल उस्मानी ने हाफिज बच्चे और उसके मां-बाप को मुबारकबाद पेश करते हुए बच्चे की दस्तारबंदी की। 
इस अवसर पर कारी हिलाल उस्मानी ने कुराने पाक की फजीलत बयान करते हुए कहा कि कुरान ए पाक अल्लाह का कलाम है जिसने पूरी दुनिया को सीधा रास्ता दिखाया है। उन्होंने कहा कि खुश किस्मत होते हैं वह लोग जो अपने बच्चों को कुरान की शिक्षा देते हैं। हाफिज अदील के उस्ताद कारी मोहम्मद अली ने बच्चे के कुरान हिफ्ज़ करने पर खुशी जताते हुए कहा कि हमें अपने बच्चों को कुरान की शिक्षा देनी चाहिए और कुरान ए पाक के बताए रास्ते के अनुसार अपनी जिंदगी गुजारनी चाहिए और पूरी दुनिया में कुरान के अमन सलामती के संदेश को पहुंचाने का काम करना चाहिए। इस अवसर पर सामुहिक दुआ की गई।
इस दौरान इस शिबली सिद्दीकी, माज़ नबी, असद सिद्दीकी, शाहिद सिद्दीकी, तलहा उस्मानी, मो जुल्फिकार, तलहा सिद्दीकी, सुहैल सिद्दीकी, सनीउलहक़, साकिब सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश