दूसरे समुदाय के लोगों पर भाजपा नेता के प्लाट का कुछ हिस्सा रास्ते में मिलाने का आरोप, कोतवाली में पहुंचा मामला।

देवबंद: भाजपा नेता के प्लाट के कुछ हिस्से को आम रास्ते में सम्मिलित कर लेने को लेकर कहासुनी के बाद विवाद हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया।

शिक्षक नगर निवासी भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष एवं नामित सभासद गजराज राणा का गणेशपुरम कालोनी में 100 गज का प्लाट है। आरोप है कि कुछ लोगों ने उनके प्लाट की कुछ जमीन को पास से गुजर रहे रास्ते में मिला लिया। जब इसकी सूचना भाजपा नेता को लगी तो उन्होंने इसका विरोध किया। इसके बाद कहासुनी हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मामला अलग-अलग समुदाय के लोगों के बीच होने के चलते पुलिस तुरंत हरकत में आते हुए मौके पर पहुंची। 

भाजपा नेता ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2018 में उन्होंने उक्त प्लाट खरीदा था, जिसके कुछ हिस्से को अवैध रूप से रास्ते में मिलाया जा रहा है। पुलिस ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए दोनों पक्षों को शांत किया। इस मामले में भाजपा नेता ने पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश