सहारनपुर/ देवबंद: पूर्व विधायक माविया अली को अदालत से राहत मिली है। कोर्ट ने माविया अली की जमानत अर्जी मंजूर कर ली है। विशेष न्यायाधीश एमपी एमएलए कोर्ट ने पूर्व विधायक की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए जमानत का आदेश दिया है।
देवबंद के पूर्व विधायक माविया अली के खिलाफ फरवरी 2017 में विधानसभा चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले की सुनवाई विशेष न्यायधीश एमपी एमएलए कोर्ट मयंक प्रकाश की अदालत में चल रही है।
इस मामले में पूर्व विधायक काफी समय से गैरहाजिर चल रहे थे। इनके खिलाफ वारंट भी जारी हुए थे। विशेष लोक अभियोजक गुलाब सिंह ने बताया कि मंगलवार को माविया अली को न्यायिक हिरासत में रखा गया। पूर्व विधायक के प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एमपी एमएलए कोर्ट मयंक प्रकाश ने उन्हें जमानत दे दी।
समीर चौधरी।
0 Comments