देवबंद में कृषि विभाग द्वारा कृषि निवेश मेला व कृषक गोष्ठी का आयोजन, कृषि संबंधी जानकारी दी।

देवबंद: कृषि विभाग द्वारा मंगलवार को कृषि निवेश मेला एवं कृषक गोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें विभागीय योजनाओं की जानकारी मुहैया कराने के साथ ही फसल अवशेष प्रबंधन की जानकारी दी गई।
खंड विकास कार्यालय सभागार में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता के तहत हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विजय त्यागी ने किसान सम्मान निधि का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने विधवा पेंशन और वृद्धावस्था पेंशन
समेत अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में चर्चा की। ग्राम स्तर पर योजनाओं के प्रचार प्रसार पर भी बल दिया। उप कृषि निदेशक पवन कुमार विश्वकर्मा और विषय वस्तु विशेषज्ञ भूपेंद्र मलिक ने जैविक कृषि रसायन को बढ़ावा देने का आह्वान किया। साथ ही फसल अवशेष प्रबंधन करने की जानकारी दी। गन्ना विकास निरीक्षक अभय कुमार ओझा ने गन्ना विभाग द्वारा संचालित योजनाओं और गन्ना उप महाप्रबंधक डा. बीएस तोमर ने चीनी मिल की योजनाओं के बारे में बताया। कृषि निवेश मेले में कृषि उत्पादन मंडी समिति गन्ना विभाग और विभिन्न रसायन कंपनियों द्वारा स्टाल लगाकर उत्पादों का
प्रदर्शन किया गया। संचालन विनोद कुमार ने किया। प्रशिक्षक अमित कुमार चौबे, अरुण कुमार, जयपाल सिंह, डा. धीरज शर्मा, योगेंद्र शर्मा, गौरव शर्मा, सहदेव सिंह, आरके गौतम, उपेंद्र कुमार, तरुण मलिक, रविंद्र कुमार आदि मौजूद रहे

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश