रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के देवबंद दौरे के बाद देवबंद-रुड़की रेलवे लाइन के कार्य ने पकड़ी रफ्तार।

देवबंद: देवबंद-रुड़की रेलवे लाइन पर पिछले चार साल से निर्माण कार्य चल रहा है। विगत दिनों रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के देवबंद दौरे के बाद से अब इस कार्य ने गति पकड़ ली है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस परियोजना को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए थे।
देवबंद में नई रेलवे लाइन के लिए मिट्टी से बेस बनाने का कार्य शुरू हो गया है। साथ ही देवबंद-कासिमपुरा मार्ग पर अधूरा पड़ा अंडरपास का निर्माण भी लगभग पूरा कर दिया गया है। करीब 700 करोड़ की लागत की इस परियोजना को 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया, लेकिन भूमि अधिग्रहण आदि के कारण इस में विलंब हुआ है।
 
इस परियोजना से जुड़े अधिकारियों के अनुसार देवबंद-रुड़की रेलवे लाइन परियोजना में तेजी से कार्य किया जा रहा है। भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा हो गया है और 90 प्रतिशत किसानों को मुआवजा दिया जा चुका है।

इस नई रेल लाइन पर बन्हेडा और झबरेडा में स्टेशन बनाए जाएंगे। झबरेड़ा से आगे ट्रैक इकबालपुर स्टेशन पर जाकर मिल जाएगा। बन्हेड़ा गांव में स्टेशन निर्माण का कार्य भी शुरू हो गया है। 27.45 किलोमीटर लंबी यह रेलवे लाइन जनपद सहारनपुर के 14 ग्रामों से 17 किलोमीटर रेलवे लाइन बनाई जाएगी। इन ग्रामों में 919 किसानों की 86.26 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहीत की गई है। हरिद्वार जनपद में करीब 11 किलोमीटर रेलवे लाइन बनाई जाएगी, जिसके लिए 11 गांवों के किसानों की 51 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहीत की गई है।


समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश