देवबंद में बहन के साथ बाजार से लौट रही किशोरी को कार में उठा ले गए दो युवक, परिजनों ने कोतवाली में दी तहरीर

देवबंद: बहन के साथ बाजार से लौट रही किशोरी को कार सवार दो युवक जबरन अपने साथ ले गए। पीडित परिजनों ने दो युवकों को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

नगर के एक मोहल्ला निवासी युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार को 17 वर्षीय बहन को साथ लेकर बाजार से खरीदारी करने के लिए गई थी। वापस लौटते समय मोहल्ला सराय मालियान के समीप हाईवे पर पीछे से आई कार में सवार नगर के देवीकुंड रोड और कस्बा पुरकाजी निवासी दो युवकों ने उन्हें रोक लिया तथा गाली गलौज करते हुए बहन को जबरन कार में बिठा लिया। विरोध किया तो युवक उसे धक्का देकर बहन को अपने साथ ले गए। जानकारी होने पर परिजन कोतवाली पहुंचें और पुलिस को तहरीर देकर किशोरी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई। इंस्पेक्टर ह्रदय नारायण सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरु कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश