बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश की बलंदशहर पुलिस ने राशिद खान बनकर श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब का समर्थन करने वाले विकास कुमार नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो में आरोपी विकास ने श्रद्धा मर्डर पर आफताब पूनेवाला का समर्थन करते हुए 36 टुकड़े करने की बात कही थी। दरअसल ये राशिद नहीं बल्कि विकास निकला है। हाल ही में एक वीडियो ख़ूब वायरल हो रही थी जिसमें विकास ने राशिद बनकर श्रध्दा मर्डर पर कहा था कि “ग़ुस्सा आने पर 35 की बजाये 36 टुकड़े’ भी सकते है।”
इस वायरल वीडियो में युवक ने अपना नाम राशिद बताया था। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जब विवादित बयान देने वाले युवक को ढूँढकर गिरफ़्तार किया और पूछताछ की तो पुलिस जाँच में सामने आया कि आरोपी का नाम राशिद नहीं बल्कि विकास है।
बता दें कि युवक ने विवादित बयान दिल्ली में दिया था। वहीं पुलिस की हिरासत में आने के बाद खुद को राशिद बताने वाले विकास अब अपने बयान पर माफ़ी माँग रहा है।
विदित हो कि अपना नाम राशिद बताने वाले आरोपी विकास ने एक मीडिया टॉक शो में बयान देते हुए कहा था कि “जब किसी को ग़ुस्सा आता है, तो वह 35 क्या 36 टुकड़े भी कर सकता है.. दिमाग़ ख़राब होने पर कोई कुछ भी कर सकता है, वह किसी को भी आसानी से काट भी सकता है।”
अब राशिद बनाम विकास गिरफ़्तार होने के बाद कह रहा है कि “उसे ऐसा बयान नहीं देना चाहिये था, विकास ने बताया कि जब वह यह बात बोल रहा था तो आस-पास के लोग ख़ूब हँस रहे थे, इसलिये वह जोश में यह सब बोलता चला गया।” विकास का कहना है कि “अगर वह जेल जाता है तो वह आफ़ताब को मारेगा, क्योंकि उसके ही कारण आज वह यहाँ ऐसी स्थित पर पहुँच गया है।”
बता दें कि जब राशिद के नाम से विकास का यह विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हिन्दू संगठनों में राशिद के प्रति काफ़ी आक्रोश देखने को मिला था, और लोगों ने सोशल मीडिया पर राशिद के नाम से चर्चा में आये विकास को कड़ी सज़ा देने की माँग हो रही थी। लेकिन अब जब वह राशिद की बजाय विकास निकला तो अब हिन्दू संगठनों सहित आक्रोश दिखाने वाले सभी लोगों में ख़ामोशी सी छाई हुई है।
समीर चौधरी।
0 Comments