आसपा प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी से दलित समाज में रोष, भीम आर्मी के पदाधिकारियों की कोतवाल से मिल कर कार्रवाई की मांग।

देवबंद: सोशल मीडिया पर आजाद समाज पार्टी (आसपा) प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से दलित समाज के लोगों में कड़ा रोष है। बुधवार को भीम आर्मी कार्यकर्ताओं कोतवाली में तहरीर देकर टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

भीम आर्मी के जिला संयोजक शौर्य अंबेडकर के नेतृत्व में कोतवाली पहुंचे कार्यकर्ताओं ने इंस्पेक्टर ह्रदय नारायण सिंह से भेंट की और आसपा प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी। 
शौर्य अंबेडकर ने बताया कि ट्विटर पर एक व्यक्ति लगातार दलित समाज के खिलाफ जातीय टिप्पणी कर अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है। जिससे बहुजन व दलित समाज के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। कहा कि उक्त व्यक्ति ने भीम आर्मी व आसपा के चीफ चंद्रशेखर आजाद को अपमानित करने के उद्देश्य से भी जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए पोस्ट की है। उक्त व्यक्ति ने जान बूझकर समाज में जातीय द्वेष फैलाने व उकसाने के उद्देश्य से वर्ग विशेष एवं जाति के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 
इस दौरान आसपा के लीगल सेल के मंडल अध्यक्ष रजनीश गौतम, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष रविकांत गौतम, तहसील संयोजक अक्षय, विधानसभा प्रभारी नरेंद्र लांबा, कोषाध्यक्ष दीपक पुरी, अमित, सुमित लांबा, भीम सिंह आदि मौजूद रहे। कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। जांच के उपरांत तथ्यों के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश