देवबंद में आयोजित प्रवासी स्वास्थ्य शिविर में हुई एड्स व यौन रोगों की जांच, किया गया जागरूक।

देवबंद: जन चेतना सेवा समिति द्वारा क्षेत्र के अंबहेटा शेखां गांव में प्रवासी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 121 लोगों को एचआईवी/एड्स व यौन रोगों की जांच कर जागरूकता फैलाई गई।

उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के सहयोग से गुरुवार का आयोजित हुए स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन सीएचसी प्रभारी डा. अजय कुमार त्यागी व लक्षित हस्तक्षेप परियोजना प्रबंधक फौजिया ने किया। शिविर में प्रवासी मजदूरों को एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान 72 लोगों की एचआईवी की जांच की गई, उक्त सभी स्वस्थ पाए गए। 64 लोगों की यौन रोगों की जांच तथा 16 लोगों की टीबी की जांच की गई। इन्हें आवश्यक परामर्श और मुफ्त वाइयां दी गई। 
सीएचसी प्रभारी ने इस तरह के शिविर आयोजित किए जाने को जरूरी बताया। शिविर में नाथीराम, मोतीलाल, अर्जुन सिंह, प्रीति, अमृतराज व इकरा आदि का सहयोग रहा।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश