विदेश में नौकरी के नाम पर रुपए हड़पने का आरोप, युवक ने अपने पड़ोसी के खिलाफ कोतवाली में दी तहरीर।

देवबंद: मोहल्ला कोहला बस्ती निवासी वरीश अहमद ने कोतवाली में तहरीर देकर पडोस के ही एक व्यक्ति पर विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पीडित ने पुलिस से कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। 

बुधवार को पुलिस को दी तहरीर में वरीश अहमद ने बताया कि उक्त व्यक्ति से उसकी जान पहचान है। कुछ दिन पूर्व उसने विदेश में नौकरी दिलाने की बात कही। भरोसा करते हुए उसने हरिद्वार जनपद के थाना पिरान कलियर निवासी रिश्तेदार शाहरुख और चरथावल निवासी फिरोज का पासपोर्ट और करीब एक लाख 70 हजार रुपये उसे दे दिए। आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने शाहरुख को ड्राइवर की नौकरी पर सऊदी अरब भेजा। लेकिन वहां उसे खेती का काम मिला। आरोप है कि जानकारी होने पर उसने उक्त व्यक्ति से इस संबंध में बात की और दूसरे व्यक्ति फिरोज के पैसे और पासपोर्ट वापस मांगा तो उसने गाली गलौज शुरु दी। इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी देते हुए रकम और पासपोर्ट देने से इंकार कर दिया। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरु कर दी गई है। 

मारपीट व नकदी छीनने का आरोप।

देवबंद: मोहल्ला सराय पीरजादगान निवासी मो. कैफ ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि बुधवार को वह एक व्यक्ति से उधारी के पैसे लेकर वापस लौट रहा था। जब वह भायला रेलवे फाटक के समीप पहुंचा तो वहां पहले से खड़े तीन युवकों ने उसे रोक लिया तथा अकारण उसके साथ गाली गलौज करने लगे। विरोध किया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं जेब में रखी करीब 32 हजार रुपये की नकदी व मोबाइल भी छीन लिया। पीडित ने पुलिस से कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश