देवबंद: पराली और गन्ने की पत्ती जलाने वाले किसानों के खिलाफ प्रशासन ने अभियान शुरू कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर रहे तीन किसानों पर प्रशासन ने बड़ी की कारवाई करते हुए उनसे साढ़े सात हजार रूपए का जुर्माना वसूला है।
गुरुवार को थाना नागल क्षेत्र के गांव बसेडा में पराली और गन्ने की पत्ती जलाने पर तीन किसानों के खिलाफ एसडीएम देवबंद संजीव कुमार द्वारा कार्रवाई करते हुए ₹7500 का जुर्माना वसूल किया है। एसडीएम संजीव कुमार ने गांव बसेडा निवासी किसान छोटेलाल, धर्मपाल और ओम कैलाश से सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के खिलाफ पराली जलाने पर ढाई ढाई हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया है और चेतावनी दी है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments