देवबंद में किसानों ने किया गन्ना अधिकारियों का घेराव, गन्ना मूल्य 400 रुपये घोषित करने को सीएम को भेजा ज्ञापन।

देवबंद: गन्ना मूल्य 400 रुपये कुंतल घोषित किए जाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। साथ ही सहकारी गन्ना समिति के अधिकारियों का घेराव कर उनके समक्ष अपनी समस्याएं रखते हुए उनके निराकरण की मांग भी रखी।
शुक्रवार को किसानों ने सीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम संजीव कुमार को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि पंजाब सरकार ने वर्तमान में गन्ने का भाव 380 रुपये कुंतल घोषित किया है। गन्ने में चीनी के परते को दृष्टिगत रखते हुए यूपी में भी गन्ना भाव 400 रुपये कुंतल घोषित होना चाहिए। वहीं,
किसानों ने गन्ना समिति कार्यालय पहुंच प्रभारी सचिव प्रेमचंद चौरसिया और ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक अभय कुमार ओझा का घेराव किया। उन्होंने उपज बढ़ोतरी की रसीद को तत्काल अप्रूव कराने समेत कई मांगें अधिकारियों के समक्ष रखीं। मांगें पूरी न होने पर 21 नवंबर को आंदोलन करने की चेतावनी दी। गन्ना सचिव ने बताया कि इस संबंध में डीसीओ को अवगत कराया गया है। इस मौके पर ठा. रणवीर सिंह, रामकिशन सैनी, अनिल शर्मा, यज्ञदत्त त्यागी, रमेश त्यागी, ओमप्रकाश, सतीश गोयल, ईश्वर सिंह, नरेंद्र सिंह, अमजद,
सुरेंद्र कुमार, मामचंद, सुरेश चंद त्यागी व सतेंद्र पालीवाल आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश