तो एक मंच पर आएंगे असदुद्दीन ओवैसी और इमरान मसूद?

सहारनपुर: (शिब्ली रामपुरी) एमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने जिस तरह से बहुजन समाज पार्टी और मायावती की तारीफ की है यदि उसका आगामी दिनों में कोई नतीजा निकलता है तो फिर वह दिन दूर नहीं जब एक ही मंच पर इमरान मसूद और असदुद्दीन ओवैसी नजर आ सकते हैं।

 सपा को अलविदा कहकर बहुजन समाज पार्टी का दामन थामने वाले इमरान मसूद वर्तमान समय में मुस्लिम वोटरों को बसपा के हक में करने में जुटे हैं तो वहीं गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान मीडिया से बातचीत में असदुद्दीन ओवैसी ने मायावती की सराहना करते हुए बड़ा बयान देते हुए मायावती को देश का बड़ा लीडर बताया।
जिसके बाद से माना जा रहा है कि यूपी में बहुजन समाज पार्टी से असदुद्दीन ओवैसी का गठबंधन हो सकता है यदि ऐसा होता है तो फिर असदुद्दीन ओवैसी और इमरान मसूद दोनों एक ही मंच पर आ सकते हैं, हालांकि यह पहली बार नहीं है कि जब ओवैसी द्वारा बसपा सुप्रीमो की तारीफ की गई है इससे पहले भी कई बार ओवैसी बहुजन समाज पार्टी और पार्टी की सुप्रीमो मायावती की प्रशंसा कर चुके हैं, लेकिन बसपा की ओर से इस संबंध में अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Post a Comment

0 Comments

देश