देवबंद पहुँचने पर श्री गुरु तेग बहादुर प्रकाश यात्रा का किया जोरदार स्वागत।

देवबंद: हिंद की चादर साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 400 वें प्रकाश पर्व को समर्पित श्री गुरु तेग बहादुर प्रकाश यात्रा का देवबंद पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।

कुरुक्षेत्र से चलकर यमुनानगर, सहारनपुर, नागल होते हुए देवबंद पहुंची यात्रा का गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सभा पहुंचने पर फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया। 
यात्रा में सबसे आगे पंज प्यारों की गाड़ी चल रही थी । संगत ने पालकी साहिब में सुशोभित श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को माथा टेक कर अरदास की।
गुरुद्वारा कमेटी की ओर से गुरु महाराज की सवारी, पंच प्यारो व जत्थेदार सज्जन सिंह खालसा का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।यात्रा के संयोजक सज्जन सिंह ने बताया की यात्रा उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों से होते हुए वापिस 13 दिसंबर को कुरुक्षेत्र पहुंचकर संपन्न होगी।

गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सेठ कुलदीप कुमार ने कहा कि देवबंद की संगत का सौभाग्य है कि हमें यात्रा के दर्शन करने का अवसर मिला। इस दौरान चन्द्रदीप सिंह, गुरजोत सिंह सेठी, बलदीप सिंह, हरविंदर सिंह बेदी, ज्ञानी गुरदयाल सिंह, हर्ष भारती, राजपाल सिंह, चन्नी बेदी, जितेश बत्रा, हर्ष बत्रा, सन्नी सेठी, सिमरन जीत सिंह, वीरेंद्र सिंह उप्पल, अमनदीप सिंह, अजय निजहरा मौजूद थे।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश