देवबंद में पैदा हुए पाकिस्तान के मुफ्ती-ए-आजम और दारुल उलूम कराची के मोहतमिम मुफ्ती रफी उस्मानी का इंतकाल।

देवबंद: दारुल उलूम कराची के मोहतमिम और पाकिस्तान के मशहूर आलिम ए दीन मुफ्ती मोहम्मद रफी उस्मानी का बीमारी के चलते शुक्रवार की रात कराची में इंतकाल हो गया है, उनके निधन पर दुनिया भर के उलेमा ने शोक जताया है। दारुल उलूम कराची द्वारा मीडिया में उनके इंतकाल की खबर की पुष्टि की गई है।

मुफ्ती रफी उस्मानी 21 जुलाई 1936 को देवबंद में मुफ्ती मोहम्मद शफी उस्मानी के घर पैदा हुए थे, वह मशहूर आलिम ए दीन जस्टिस मुफ्ती तकी उस्मानी के बड़े भाई थे। विभाजन के समय यह परिवार देवबंद से पाकिस्तान चला गया था जहां मुफ्ती शफी उस्मानी ने दारुल उलूम कराची की स्थापना की थी, जिसकी गिनती आज दुनिया के बड़े मदरसों में होती है।

मुफ्ती रफी उस्मानी भी पाकिस्तान के बड़े उलेमा में शामिल थे और उन्होंने दर्जनों किताबें भी लिखी हैं, उनके निधन पर देवबंद सहित दुनिया भर के उलेमा ने शोक जताया।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश