बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोले राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह, "विद्यालयों के कायाकल्प में ग्राम प्रधानों और अध्यापकों की प्रमुख भूमिका।"

देवबंद: स्टेट हाईवे पर स्थित नितारा फार्म हाउस में एक दिवसीय बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत ग्राम प्रधान, स्थानीय प्राधिकारी निकाय के सदस्यों एवं प्रधानाध्यापक की ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि योगी सरकार में विद्यालयों का कायाकल्प हुआ है। इस कायाकल्प में प्रमुख भूमिका ग्राम प्रधान और अध्यापक की है। इसलिए ग्राम प्रधान और प्रधानाध्यापक का ताल-मेल विद्यालय हित में बेहतर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमे आपसी सहयोग से निपुण भारत मिशन लक्ष्य की प्राप्ति के लिए भी प्रयासरत रहना है। आशा है हम इस लक्ष्य को समय रहते प्राप्त करेंगे।
कार्येक्रम का शुभारंभ मंत्री  द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रवजलित और माल्यार्पण कर किया। कस्तूरबा बालिका विद्यालय की बालिकाओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से किया गया।
इनके अतिरिक्त ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहारनपुर अंबरीश कुमार, DPRO आलोक शर्मा और बीडीओ आज़म अली, खंड शिक्षा अधिकारी संजय डबराल, एआरपी प्रभात यादव, शिवकुमार, योगिंद्र मलिक, एसआरजी सरफराज आलम और भावना पांडेय ने भी अपने विचार रखे और ग्राम प्रधानों व अध्यापकों से आह्वान किया कि दोनों मिलकर शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य सरकारी योजनाओं का सफल संचालन करें। इस दौरान सभी अथितियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। संचालन इस्लाम उर रहमान ने किया।
कार्यक्रम के आयोजन में रोबिन मित्तल, चौधरी अनिल, महादेव सिंह, हरबीर, हर्षित, अरुणकुमार, अखिलेश, शेषनाथ, मंजूर अहमद का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ब्लॉक के ग्रामप्रधान और अध्यापक उपस्थित रहे, सभी को मंत्री द्वारा स्वछता की शपथ दिलाई गई।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश