देवबंद: साहिब श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली जा रही 12 दिवसीय प्रभातफेरियों का आज समापन हो गया।
रविवार को अंतिम प्रभातफेरी प्रातः काल गुरूद्वारा साहिब से प्रारंभ होकर एम बी डी चौक, मेन बाजार,सब्जी मंडी ढाल, रामलीला मैदान,नेचलगढ, शास्त्री चौक,सुभाष चौक, रेलवे रोड, लाजपत नगर कॉलोनी, बृहमपुरी कॉलोनी, कैलाश पुरम कॉलोनी होते हुए अशोक विहार स्थित श्याम लाल भारती के निवास पर पहुँची । ज्ञानी गुरदयाल सिंह,चंद्र दीप सिंह, परमजीत कौर,चन्नी बेदी, बबनीश कौर, बलदीप सिंह, मनरूप कौर, गणिव कौर, भोली मनचंदा ने गुरवाणी गायन कर संगत को निहाल किया। मार्ग में संगत ने फूलों की वर्षा कर व हलवा वितरित कर प्रभात फेरी का स्वागत किया । प्रभात फेरी में हाथों में सबसे आगे निशान साहिब लेकर जयकारे लगाते हुए चल रहे बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे।
इस दौरान सेठ कुलदीप कुमार, बालेंदर सिंह, सचिन छाबड़ा, गुरजोत सिंह सेठी, डॉ रवि प्रकाश खोराना, सतीश गिरधर, हरविंदर सिंह बेदी, श्याम कुमार अग्रवाल, डॉ सुखपाल सिंह,हर्ष भारती, मनीष भारती, अमित भारती,जसवंत सिंह, संदीप चड्ढा, हर्षप्रीत मनचंदा, मोहित भारती,गुरजंट सिंह, सिंह, गुल्लू अरोड़ा, हर्ष बतरा, अमन सेठी, सन्नी सेठी, सिमरनजीत सिंह, अजय निझारा, अमनदीप बिट्टू, अमृत सिंह कपूर आदि मौजूद थे।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments