देवबंद की ग्लोबल क्रिकेट एकेडमी में आयोजित अंडर-14 ट्रायल क्रिकेट प्रतियोगिता का एसडीएम संजीव कुमार ने किया उद्घाटन।

देवबंद: ग्लोबल क्रिकेट एकेडमी में अंडर-14 ट्रायल मैच का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ एसडीएम संजीव कुमार ने फीता काटकर किया।
कार्यक्रम में एसडीएम संजीव कुमार ने क्रिकेट खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सच्ची मेहनत व लगन से किया गया प्रयास कभी विफल नहीं होता है। हमें क्रिकेट समेत अन्य खेलों को अपने जीवन का जरूरी हिस्सा बनाना चाहिए। कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से भी बेहतर खिलाड़ी निकल कर आगे आ रहे है। उन्होंने जनपद में खिलाडिय़ों की प्रतिभा निखारने के लिए इस आयोजन को अच्छी पहल बताया। ग्लोबल क्रिकेट एकेडमी के कोच मोहम्मद शोएब ने सहारनपुर क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर अकरम सैफी को देवबंद में प्रथम अंडर-14 मैच व ट्रायल आयोजित करने पर धन्यवाद दिया। कहा कि एसोसिएशन के प्रयास से ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढऩे का मौका मिल रहा है। एकेडमी के चेयरमैन साद सिद्दीकी ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान साजिद उमर, राजीव गोयल,अर्जुन सिंह, रविश राठी, सचिन सैनी, अर्जुन चौहान, आमिर कुरैशी, मृदुल, विनय कुमार आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश