देवबंद: देवबंद की होनहार बेटी इलमा इमरान ने यूजीसी नेट जेआरएफ के परिणाम में शानदार सफलता प्राप्त की है, खास बात यह है कि इलमा इमरान उर्दू विषय की छात्रा है, और इस उपलब्धि को उर्दू विषय में हासिल करने वाली वे देवबंद की पहली छात्रा बनी है। इससे पूर्व इलमा इमरान ने मेरठ कॉलेज ऑफ मेरठ को एम उर्दू से टॉप किया था।
गौरतलब है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से शनिवार की शाम यूजीसी नेट परीक्षा 2022 का परिणाम घोषित किया गया था। भारतीय शैक्षणिक संस्थानों में सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए यूजीसी नेट परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है।
इलमा ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) यूजीसी नेट परीक्षा में हिस्सा लिया था। इलमा इमरान के अनुसार यूजीसी नेट जेआरएफ में उर्दू विषय के 6000 छात्र छत्राओं ने हिस्सा लिया था जिसमें ओबीसी कैटेगरी के 25 बच्चों ने जेआरएफ पास किया है जिनमें इलमा भी शामिल है, इलमा ने 300 अंकों में से 216 अंक प्राप्त करके 72% नंबरों के साथ यह सफलता हासिल की है। उर्दू विषय से यह सफलता प्राप्त करने वाली इलमा देवबंद की पहली छात्रा है उनकी इस उपलब्धि पर नगर के गणमान्य लोगों का बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ है।
नगर के मोहल्ला नेचल गढ़ निवासी कपड़ा व्यापारी इमरान के पांच बच्चों में तीसरे नंबर की पुत्री इलमा अब देश की किसी भी यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर सकती हैं, जिन्हें सरकार की ओर से स्कॉलरशिप दी जाएगी। इलमा की इस उपलब्धि से घर में खुशी का माहौल है। इलमा ने कहा कि वह वह उर्दू विषय से पीएचडी करने के बाद देवबंद की बेटियों की शिक्षा के मैदान में कुछ बड़ा करना चाहती है।
इलमा की इस बड़ी कामयाबी पर नामवर शायर डॉक्टर नवाज देवबंदी, पूर्व विधायक माविया अली, मौलाना नदीम उल वाजदी, डॉक्टर शमीम देवबंदी, मास्टर शमीम किरतपुरी, सय्यद वजाहत शाह, ख़ुर्शीद अहमद सिद्दीक़ी, मनसर अज़ीम उस्मानी, शाह फैसल मसूदी, मोहम्मद असद सिद्दीक़ी, नजम अहमद सिद्दीक़ी, तौसीफ अहमद क़ुरैशी, मंजा प्रवीन, रूबी, शेहला राहत, शाईस्ता परवीन ने मुबारकबाद दी।
समीर चौधरी।
0 Comments