सर्राफ की दुकान में चोरी के आरोपी ज्वेलर्स सहित तीन गिरफ्तार, पचास हजार की नकदी और भारी मात्रा में चोरी के आभूषण बरामद।

सर्राफ की दुकान में चोरी के आरोपी ज्वेलर्स सहित तीन गिरफ्तार, पचास हजार की नकदी और भारी मात्रा में चोरी के आभूषण बरामद।
देवबंद: नगर के मेन बाजार में स्थित राजकुमार वर्मा की सर्राफ की दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए आरोपी एक ज्वेलर्स सहित तीन को गिरफ्तार किया है जबकि उनका एक साथी फरार हो गया। वहीं पुलिस ने अभियुक्तों से पचास हजार रूपए की नकदी और भारी मात्रा में चोरी हुआ चांदी का सामान बरामद किया है।

बृहस्पतिवार को एसपी देहात सूरज राय ने कोतवाली में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बीती 17 अक्टूबर को देवबंद के मेन बाजार में स्थित सर्राफ राजकुमार वर्मा की दुकान में छत के रास्ते घुसे चार चोरों ने चैनर काटकर दुकान के अंदर से नकदी और करीब ढाई लाख के आभूषण चोरी किए थे। इस मामले में देवबंद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज करके त्वरित कार्रवाई करते हुए एक ज्वेलर्स सहित तीन अभियुक्तों कदीम उर्फ पादू मौहल्ला गुज्जरवाडा, हुसैन मौहल्ला खानकाह और प्रवीण कुमार (ज्वेलर्स) टीचर कालोनी देवबंद को मुखबिर की सूचना पर नगर के राजकीय डिग्री कॉलेज के निकट एक खंडर नुमा मकान से गिरफ्तार किया है। उनका एक साथी रहमान निवासी नन्हेडा गाजी थाना गागलहेडी मौके से फरार हो गया जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एसपी सूरज राय ने बताया कि आरोपियों के पास से 50 हजार की नकदी और चोरी किए गए चांदी के लगभग सभी आभूषण बरामद कर लिए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया। उन्होंने देवबंद पुलिस की इस बड़ी सफलता पर पुलिस टीम की सराहना करते हुए 25 हजार रूपए के इनाम की घोषणा की।
इस मौके पर सीओ रामकरण सिंह, इंस्पेक्टर पियूष दिक्षित, रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी विपिन त्यागी, अजय कुमार, संदीप भाटी, अमित कुमार, दीपक कुमार, रणजीत सिंह और शुभम कुमार आदि मौजूद रहे।
उधर, पुलिस द्वारा मात्र 48 घंटे में इस बड़ी चोरी का खुलासा करने पर नगर के व्यापारियों ने एसपी देहात सूरज राय, सीओ रामकरण सिंह और इंस्पेक्टर पीयूष दीक्षित को माल्यार्पण करके व गुलदस्ते देकर सम्मानित किया और उनका आभार जताया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश