पुलिस हिरासत में शख्स की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, मौके पर पहुंचे सांसद, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश।
सहारनपुर: सहारनपुर में पुलिस हिरासत में लिए गए शख्स की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने हंगामा किया। बताया गया है कि पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए शख्स ने पहले नमाज़ पढ़ी और उसके बाद उसकी तबियत पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर बसपा सांसद भी मौके पर पहुंच गए। एसएसपी डाक्टर विपिन टांडा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
मृतक कुर्बान (45) गांव दूधला का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि गांव के कुर्बान और सलीम पक्ष में बुधवार देर शाम झगड़ा हो गया था। कोतवाली देहात पुलिस कुर्बान को लेकर शेखपुरा चौकी पर पहुंची थी। बताया जा रहा है कि वहीं पर शाम को कुर्बान ने नमाज भी पढ़ी। इसी दौरान अचानक वह गिर पड़ा। पुलिस और परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उपचार के दौरान कुर्बान की मौत हो गई। इस पर परिजनों ने जिला अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से युवक की मौत हुई है। वहीं, एसएसपी ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मामले की जांच बिठा दी।
सूचना मिलते ही बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान भी मौके पर पहुंचे और समझा बुझाकर भीड़ को शांत कराया।
एसएसपी डा. विपिन ताडा का कहना है कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। इसमें जिसकी भी लापरवाही होगी कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद व्यक्ति को परिजनों को सौंप दिया था, उसके बाद ही उसकी हालत बिगड़ी है, परिजनों ने ही उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। सही स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगी।
समीर चौधरी।
0 Comments