देवबंद में आंबेडकर शोध एवं मानव विकास संस्थान द्वारा अशोक विजयादशमी पर बुद्ध महोत्सव का आयोजन, पूजा वंदना कर ली बौद्ध धर्म की दीक्षा।

देवबंद में आंबेडकर शोध एवं मानव विकास संस्थान द्वारा अशोक विजयादशमी पर बुद्ध महोत्सव का आयोजन, पूजा वंदना कर ली बौद्ध धर्म की दीक्षा।
देवबंद: आंबेडकर शोध एवं मानव विकास संस्थान द्वारा अशोक विजयादशमी पर बुद्ध महोत्सव का आयोजन हुआ। इसमें पूजा वंदना कर बौद्ध धर्म की दीक्षा ली गई।
गुरुवार को गांव सैनपुर स्थित बाबा साहेब आंबेडकर पार्क में आयोजित हुए बुद्ध महोत्सव में बताया गया कि विजयादशमी के दिन ही चक्रवर्ती सम्राट अशोक ने कलिंग पर विजय के बाद महा नरसंहार होने से दुखी होकर बौद्ध धर्म की दीक्षा ली थी। बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर ने भी इसी दिन पांच लाख
लोगों के साथ नागपुर में बौद्ध धर्म की दीक्षा ली थी। इस अवसर पर आंबेडकर शोध एवं मानव विकास संस्थान की ग्राम युवा कमेटी के अनिकेत व अक्षय कुमार समेत अन्य को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 
अध्यक्षता बाबू सिंह बौद्ध एवं संचालन रामकरण बौद्धाचार्य ने किया। दलित सेना के जिला अध्यक्ष शिवकुमार, वागीश कश्यप, अजय एड., केएस नागराज, ईलम सिंह बौद्धाचार्य, ओमवीर सिंह, मुकेश कुमार, रामदास बौद्ध समेत दलित कल्याण मंच, भीम आर्मी, डा. आंबेडकर बेरोजगार युवा सुधार समिति, दि बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया, भारतीय बौद्ध महासभा, समता सैनिक दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश