समय से चीनी मिल चलवाने और किसानों की समस्याओं का निवारण कराने के लिए किसान न्याय मोर्चा ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।

समय से चीनी मिल चलवाने और किसानों की समस्याओं का निवारण कराने के लिए किसान न्याय मोर्चा ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।
देवबंद: किसान न्याय मोर्चा के पदाधिकारियों ने किसानों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री को प्रेषित कर इनके निवारण की मांग रखी है। ज्ञापन में चीनी मिल का पेराई सत्र 20 अक्टूबर से आरंभ करने समेत कई मांगें की गईं।

गुरुवार को मोर्चा के अध्यक्ष ठा. रणवीर सिंह पुंडीर एड. के नेतृत्व में पदाधिकारी उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम संजीव कुमार को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि तहसील में खसरा खतौनी की नकल निकालने के नाम पर जमकर अवैध वसूली की जा रही है। इससे किसानों को आर्थिक नुकसान पहुंच रहा है। जांच कराकर आरोपी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। ज्ञापन में चीनी मिल को 20 अक्तूबर तक चलवाए जाने और बकाया गन्ना मूल्य भुगतान दिए जाने समेत कई मांगें की गई। इस दौरान सुरेंद्रपाल सिंह, सतेंद्र पालीवाल, सोरण सिंह, सोराज त्यागी, सतीश गोयल, नरेंद्र कुमार, धर्मेंद्र सिंह, रमेश सिंह, बिजेंद्र, विनय कुमार, कुलदीप सिंह, आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश