देवबंद: विश्वविख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर उनके परिवार से हमदर्दी जताते हुए मुलायम सिंह यादव के निधन को देश की साझा संस्कृति और धर्मनिरपेक्ष परंपराओं के लिए अपूरणीय क्षति बताया।
बुधवार को दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भेजे गए अपने सांत्वना पत्र में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन पर कहा कि मुलायम सिंह यादव देश की साझा संस्कृति और धर्मनरपेक्षता के बड़े अलंबरदार थे, उन्होंने अपना जीवन दबे कुचले समाज और गरीब लोगों की हमदर्दी और उनकी मदद करने में गुजारा है। वह देश के लोकतांत्रिक सिद्धांतों पर चलने वाले इंसानियत नवाज नेता थे।
उन्होंने अपनी सत्ता के दौरान देश की साझा संस्कृति और सेकुलरिज्म को बचाने और मजबूत बनाने का हर संभव प्रयास किया है, उन्होंने दारुल उलूम देवबंद की ओर से परिजनों से हमदर्दी जताते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव का निधन देश की राजनीति के लिए बड़ी क्षति है।
समीर चौधरी।
0 Comments