सुदर्शन राष्ट्र निर्माण ने एसडीएम को ज्ञापन देकर की देवबंद के तहसील व अन्य विभागों को भ्रष्टाचार मुक्त कराने की मांग।
देवबंद: सुदर्शन राष्ट्र निर्माण संगठन ने एसडीएम को ज्ञापन देकर तहसील व अन्य विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त किए जाने की मांग की है।
बुधवार को संगठन के प्रदेश प्रभारी ठा. सुरेंद्रपाल सिंह एड. के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे कार्यकर्ताओं ने एसडीएम संजीव कुमार को ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा गया है कि प्रदेश की योगी सरकार का लक्ष्य भ्रष्टाचार व रिश्वतखोरी को शून्य आधार पर लाना है। लेकिन तहसील समेत अन्य विभागों में जमीनी स्तर पर भारी भ्रष्टाचार है। ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार के भ्रष्टाचार मिटाने के संकल्प को आप स्थापित करने में अपनी शक्तियों को प्रयोग देवबंद को भ्रष्टाचार मुक्त कर आदर्श प्रस्तुत करेंगे। ज्ञापन देने वालों में डा. दीपक सोम, भुपेंद्र वर्मा, राघव धीमान आदि शामिल रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments