विभिन्न मांगों को लेकर पावर कॉरपोरेशन के कार्यालय पर भाकियू तोमर का धरना छठे दिन भी रहा जारी।
देवबंद: भारतीय किसान यूनियन (तोमर) द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर पॉवर कारपोरेशन कार्यालय पर किया जा रहा धरना छठे दिन भी जारी रहा। किसान नेताओं रविवार को धरना स्थल पर ही भटटी लगाते चेताया कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएंगी तब तक वह यहां से हिलने वाले नहीं है।
सांपला रोड स्थित एक्सईएन कार्यालय पर चल रहे अनिश्चित कालीन धरने की अध्यक्ष रविवार को नागल ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी जितेंद्र ने की। किसान नेता अभिमन्यु वालिया ने कहा कि जब तक किसान हित में सभी मांगे मान नहीं ली जाती तब तक धरना समाप्त नहीं होगा। बल्कि हर गुजरने वाले दिन के साथ धरना प्रदर्शन तेज किया जाएगा। कहा कि वर्तमान में हर तरफ किसानों का शोषण हो रहा है। वोट पाने के लिए किसानों से लुभावने वादे करने वाले जनप्रतिनिधि भी कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। कहा कि किसानों का उत्पीडऩ किसी सूरत बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
धरने को मंडल अध्यक्ष चौधरी विरेंद्र सिंह, जितेंद्र चौधरी, हरपाल सिंह, शिवकुमार, मोहम्मद कलीम, सुशील कुमार और रणवीर सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया और कहा कि विद्युत निगम को मनमानी नहीं करने दी जाएगी। इस दौरान सौरभ त्यागी, अब्दुल्ल वाहब, प्रमोद कुमार, उज्जवल सिंह और शादाब आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments