शाकंभरी देवी दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से कार की टक्कर, आधा दर्जन गंभीर रूप से घायल।
देवबंद: शाकंभरी देवी दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में कार ने पीछे से टक्कर मार दी। देर रात सहारनपुर मुजफ्फरनगर मार्ग पर हुए इस हादसे में दो श्रद्धालु और चार कार सवार लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया।
जनपद मुजफ्फरनगर के के तितावी थाना क्षेत्र के गुर्जरहेड़ी गांव के कुछ लोग देर रात ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर मां शाकंभरी देवी दर्शन के लिए निकले थे। रात करीब 12 बजे जब वह सहारनपुर मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर साईं धाम मंदिर के निकट पहुंचे इस दौरान पीछे से आई तेज रफ्तार वैगनआर कार ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। दुर्घटना में ट्रैक्टर ट्राली में सवार श्रद्धालु टिंकू और सूरज के अलावा कार में सवार सहारनपुर के खाताखेड़ी निवासी नावेद, उस्मान और महिला असमा व उजमा घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सरकारी अस्पताल भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को मुजफ्फरनगर रेफर किया है। कोतवाली प्रभारी पीयूष दीक्षित ने बताया कि एक व्यक्ति सूरज के पांव में गंभीर चोट आई है। बताया कि ट्रैक्टर ट्राली में सवार लोग शाकंभरी देवी दर्शन को जा रहे थे।
बता दें कि कानपुर में हुई बड़ी दुर्घटना के बाद सीएम योगी में ट्रैक्टर ट्राली का प्रयोग सवारी ढोने के लिए न करने की अपील की थी, साथ ही रविवार को परिवहन विभाग ने भी इस संबंध में आदेश जारी करके कार्रवाई करने की बात कही थी।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments