देवबंद: रात के समय टेलर की दुकान में अचानक लगी भयंकर आग से दुकान में रखे नए कपड़ों सहित सभी सामान जलकर राख हो गया, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, पुलिस घटना की जानकारी में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार ईदगाह देवबंद के निकट मोहल्ला खानकाह निवासी सलीम पुत्र शमीम की टेरलिंग की दुकान है जो कपड़ों की सिलाई करके अपना गुजर-बसर करता है। रविवार की रात्रि करीब 2:00 बजे अज्ञात कारणों से दुकान में अचानक आग लग गई, दुकान के बाहर निकलती आग की भयंकर लपटें और धुआं देखकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड और दुकान स्वामी को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। लेकिन उस समय तक दुकान पर रखा सभी सामान जल गया, जिसमें लोगों के सिले और बगैर सिले कपड़े शामिल हैं, इसके साथ मशीनें और उपकरण सहित दुकान का सभी सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में जानकारी जुटाई और आग लगने के कारणों की जांच में जुट गई। पीड़ित सलीम ने बताया कि आग लगने से उसे दो लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। खानकाह पुलिस चौकी प्रभारी के अनुसार आग के कारणों की जांच की जा रही है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments