नगर पालिका ने खड़े किए हाथ, नगरवासियों ने चंदा कर के शुरू किया खस्ता हाल सड़क का निर्माण।

नगर पालिका ने खड़े किए हाथ, नगरवासियों ने चंदा का शुरू किया खस्ता हाल सड़क के निर्माण।
देवबंद: नगर पालिका परिषद की उदासीनता से नगर के मोहल्ला खानकाह में सड़क का निर्माण चंदा इकट्ठा कर किया जा रहा है। रविवार को निर्माण कार्य का उद्घाटन रेहड़ा और रिक्शा चालक के हाथों कराया गया।
विकास कार्यों पर खर्च करने के लिए पालिका के पास धन उपलब्ध नहीं है। पिछले कई वर्षों से मोहल्ला खानकाह से होकर गुजर रहा दारुल उलूम वक्फ मार्ग लोगों के चंदे से बनाया जा रहा है। 
रविवार को निर्माण कार्य का उद्घाटन रेहड़ा चालक वसीम और ई-रिक्शा चालक सोनू कें हाथों कराया गया। चंदा इकट्ठा करने का कार्य सामाजिक कार्यकर्ता साईम सिद्दीकी ने शुरू किया है। जो ईदगाह के समीप सड़क पर एक मेज, कुर्सी डाल और तिरंगा झंडा लगाकर बैठे हैं। जिन्हें आते जाते लोग चंदा दे रहे हैं।
साईम सिद्दीकी ने बताया कि करीब एक सप्ताह से चंदा इकट्ठा कर रहे हैं। एक-दो रुपये से लेकर लोग 100 और 500 रुपये तक चंदे के रूप में दे रहे हैं। साईम ने बताया कि पारदर्शिता बनी रहे इसके लिए जो लोग चंदा देकर जा रहे उनके नामों की एंट्री रकम के साथ रजिस्टर में की जा रही है। वहीं छोटे छोटे बच्चे गुल्लक तोड़कर सड़क निर्माण में अपना सहयोग दे रहे हैं।
नगर पालिका परिषद के ईओ डॉ. धीरेंद्र कुमार रॉय का कहना है कि दो ठेकेदारों ने टेंडर डाले थे। जबकि नियमानुसार तीन ठेकेदारों को टेंडर डालने होते है। वहीं, धन की कमी होने की वजह से कई अन्य इलाकों में भी सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया जा सका।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश