भाकियू टिकैत के प्रतिनिधिमंडल की एसडीएम से मुलाकात कर के नियम विरुद्ध हुई पैमाईश को निरस्त करने की मांग।

भाकियू टिकैत के प्रतिनिधिमंडल की एसडीएम से मुलाकात कर के नियम विरुद्ध हुई पैमाईश को निरस्त करने की मांग।
देवबंद: गोपाली में नियम विरुद्ध पैमाईश किए जाने का आरोप लगाते हुए किसान भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के पदाधिकारियों के नेतृत्व में एसडीएम से मिले। उन्होंने उक्त पैमाईश को निरस्त किए जाने की मांग की। 
मंगलवार को जिला महासचिव मो. अब्बास के नेतृत्व में गोपाली गांव के किसान एसडीएम संजीव कुमार से मिले। पीडित किसान मंजूर की ओर से दिए गए पत्र में बताया गया कि 17 अक्तूबर को जमीन की पैमाईश होनी थी। जिसके चलते उसे नोटिस प्राप्त हुआ था। लेकिन जब टीम पैमाईश के लिए पहुंची तो उसे कोई जानकारी नहीं दी गई। ग्रामीणों से पता चला तो वह मौके पर पहुंचा। लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पैमाईश स्थल पर जाने से रोक दिया। जबकि लेखपालों की टीम विपक्षियों के साथ पैमाईश कर वहां से चली गई। मंजूर ने एसडीएम को बताया कि उक्त भूमि पर अदालत से स्टे मिला हुई है। जिसके चलते यह पैमाईश नियम विरुद्ध है। इसलिए उसको निरस्त किया जाए। एसडीएम ने उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है। इसमें ब्लॉक महासचिव अथर नकवी, मंसूर आलम, मो. अदीब, फरमान, दीपक त्यागी आदि मौजूद रहे। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश