आकाशवाणी के उर्दू भवन में आयोजित विशेष काव्य गोष्ठी में शामिल हुए नगर के युवा शायर डॉक्टर काशिफ अख्तर।
देवबंद: दिल्ली में स्थित आकाशवाणी के उर्दू भवन में आयोजित काव्य गोष्ठी में नगर के युवा शायर डॉक्टर काशिफ अख्तर को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। इस दौरान वहां मौजूद देश के मशहूर शायरों ने डॉक्टर काशिफ अख्तर की शायरी की खूब सराहना की। काशिफ अख्तर की इस उपलब्धि पर नगर के शायरों और बुद्धिजीवियों ने उन्हें बधाई दी।
मंगलवार को आकाशवाणी के उर्दू भवन में आयोजित विशेष काव्य गोष्ठी में देश के मशहूर शायर एजाज अंसारी और डॉक्टर जमालुद्दीन आदि ने शिरकत की। इस दौरान देवबंद से युवा शायर और IIHT मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर काशिफ अख्तर भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और अपनी खूबसूरत शायरी पेश की। इस दौरान उनकी शायरी की जमकर सराहना की गई।
कार्यक्रम के संयोजक मोबीन खान रहे जबकि संचालन मशहूर जर्नलिस्ट शमीम उस्मानी ने किया। डॉक्टर काशिफ अख्तर की इस उपलब्धि पर मास्टर शमीम किरतपुरी, सैयद वजाहत शाह, जुहैर अहमद जुहैर, वली वकास, नबील मसूदी, साइम उस्मानी, डॉक्टर नजीफ अहमद, वली उस्मानी, फ़ैसल उस्मानी आदि खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments