देवबंद पुलिस ने तीन तलाक के वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

देवबंद पुलिस ने तीन तलाक के वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
देवबंद: कोतवाली पुलिस ने दहेज अधिनियम और तीन तलाक के मामले में फरार चल रहे उत्तराखंड के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश में थी।
पुलिस के मुताबिक उत्तराखंड हरिद्वार के ग्राम हजारा ग्राट थाना सिडकुल निवासी अरशद के खिलाफ देवबंद क्षेत्र की एक विवाहिता ने दहेज अधिनियम और तीन तलाक सहित अन्य धाराओं रिपोर्ट दर्ज कराई हुई थी। जो पिछले काफी दिनों से फरार चल रहा था। 
पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी नगर में आया हुआ है। जिसे पुलिस ने मंगलवार को नगर के पीडब्ल्यूडी चौराहे से गिरफ्तार किया है। जिसे जेल भेज दिया गया। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश