देवबंद में बिजलीघर पर जारी भाकियू तोमर के धरने के आठवें दिन बिगड़ी किसान नेता की हालत, मौके पर पहुंचे डॉक्टर।

देवबंद में बिजलीघर पर जारी भाकियू तोमर के धरने के आठवें दिन बिगड़ी किसान नेता की हालत, मौके पर पहुंचे डॉक्टर।
देवबंद: भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर बिजलीघर पर चल रहे किसानों के धरने के आठवें दिन बुधवार को यूनियन के मंडल अध्यक्ष चौ. विरेंद्र की तबीयत अचानक बिगड़ गई। सीएचसी के चिकित्सकों ने धरनास्थल पहुंच उन्हें उपचार दिया।

सांपला रोड स्थित एक्सईएन कार्यालय पर पिछले आठ दिनों से किसान धरना दे रहे है। बुधवार शाम के समय संगठन के मंडल अध्यक्ष चौधरी विरेंद्र सिंह को बुखार व खांसी की शिकायत हुई और वह धरना स्थल पर ही लेट गए। किसानों ने
इसकी सूचना सीएचसी के चिकित्सकों को दी। मौके पर पहुंचे चिकित्सक ने उनका चेकअप कर दवाई दी। इस बात को लेकर किसानों में रोष है कि वह पिछले एक सप्ताह से धरने पर डटे है और निगम उनकी मांगें नहीं मान रहा है। प्रशासन
भी उनके इस आंदोलन को संजीदगी से नहीं ले रहा है। चौ. विरेंद्र सिंह का कहना है कि जब तक किसानों पर दर्ज फर्जी बिजली चोरी के मुकदमे खत्म नहीं होंगे तब तक उनका धरना जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि गुरुवार को यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष चौ. सुदेशपाल सिंह धरनास्थल पर पहुंच किसानों में नई ऊर्जा का संचार करेंगे। इस मौके पर नागल ब्लाक अध्यक्ष चौ. जितेंद्र सिंह, सुशील कुमार, विपिन कुमार, रणबीर सिंह, मुस्तफा, मोहम्मद कलीम, सुनील कुमार, उमंग कुमार आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश