ग्रामीणों ने चोरी के आरोपी को मौके से पकड़कर पुलिस को सौंपा, मुकदमा कायम करके पुलिस ने भेजा जेल।

ग्रामीणों ने चोरी के आरोपी को मौके से पकड़कर पुलिस को सौंपा, मुकदमा कायम करके पुलिस ने भेजा जेल।
देवबंद: चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को ग्रामीणों ने मौके से पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम करके उसे जेल भेज दिया।

बुधवार को थाना प्रभारी पीयूष दीक्षित ने बताया कि बीती रात गांव साखन में हुई चोरी की घटना का देवबन्द पुलिस द्वारा अनावरण करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि 5 अक्टूबर को अविनाश पुत्र धूम सिंह निवासी ग्राम साखन खुर्द द्वारा अपने घर के अन्दर चोरी होने के सम्बन्ध में थाना में तहरीर देकर नामजद आरोपी संजय पुत्र पप्पू निवासी ग्राम पहाडपुर थाना नागल के विरुद्ध पंजीकृत कराया। 
ग्राम साखन खुर्द के निवासीगण अविनाश पुत्र धूम सिंह निवासी ग्राम साखन खुर्द, देशराज पुत्र सुमेर चन्द, हर्ष त्यागी पुत्र अशोक त्यागी निवासी उपरोक्त के द्वारा थाना देवबन्द के वांछित अभियुक्त संजय पुत्र पप्पू निवासी ग्राम पहाडपुर को मौके से पकड़ कर थाना लाए, पुलिस द्वारा ग्राम वासियो से पकड़े गए अभियुक्त हिरासत में लिया गया। अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि संजय के खिलाफ थाना नागल में पहले से कई मुकदमे दर्ज है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश