देवबंद: नगर में महर्षि वाल्मीकि प्रकटोत्सव के अवसर पर वाल्मीकि समाज की ओर से गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें मुख्य आकर्षण का केन्द्र भगवान शिव की स्तुति करते अघोरियों की झांकी रही।शोभायात्रा मे महर्षि का गुणगान जहां चार बैंड कर रहे थे वही दो ढोल पार्टियों ने शोभायात्रा मे चार चांद लगा रखे थें।
शोभायात्रा मे शिश पार्वती, राधा कृष्ण की झाकी अलग ही छटा बिखेर रही थी।
शोभायात्रा का उद्वघांटन राज्यमंत्री कुवर बृजेश ने फिता काटकर किया। इस अवसर पर बोलते हुए कुंवर बृजेश ने कहा कि जब भी हिन्दू धर्म पर कोई आचं आई है तो वाल्मीकि समाज ने अपना सर्वस्व न्यौछावर करके धर्म की रक्षा कि है, मुझे ये कहते हुए जरा भी संकोच नही है कि वाल्मीकि समाज हिन्दू धर्म की ढाल का काम किया करता है और इस बात पर मुझे गर्व होता है।
मुख्य अतिथि शान्तनु जी महाराज भाजपा नेता चौ राजपाल सिहं, भाजपा जिला महांमंत्री पवन सवई एवं विपिन भारतीय, राकेश गागुंली समेत जसबीर बाल्मीकि और नगगरपालिका ई ओ धीरेन्द्र राय रहें।
जबकि विशिष्ठ अतिथि अजय बिरला, चौ ओमपाल, विपिन गर्ग, अरूण गुप्ता, शोक वर्मा, विकास चौधरी, पोपीन कुमार एस आई नगरपालिका आदि रहे।
कार्यक्रम में सभी अतिथियों को पगडी, पटके व माला पहनाकर कमेटी की तरफ से स्वागत किया गया। शोभायात्रा में राधा कृष्ण, शिव पार्वती, महर्षि वाल्मीकि, लवकुश, मां काली आदि की मनमोहक झांकियों के अलावा रहा था। बैंडबाजे व डीजे भक्तिमय धुनों से वातावरण भक्तिमय बन गया। महर्षि वाल्मीकि एवं सीता एवं लव कुश, मां काली का अखाड़ा घोड़े को पकड़े हुए लव कुश एवं स्व० मास्टर राहुल बाल्मिकी आदि झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे।
वही शोभायात्रा निकालने में महर्षि वाल्मीकि मंदिर के अध्यक्ष सुरेश चौहान, शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष नितिन बाल्मीकि, महामंत्री रजत, राजेन्द्र मास्टर जी, सुनील मुआने, सुधीर भारद्वाज, विजय टांक, दीपक मास्टर जी, दिनेश, सचिन बाल्मीकि, सोनू झंझरवाल, सौरभ गांगुली, रौशन आरा आदि रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments