बकाया वसूली के नाम पर छापेमारी कर रही विद्युत टीम का लोगों ने किया जबरदस्त विरोध, लोगों के गुस्से के चलते वापिस लौटी टीम।

बकाया वसूली के नाम पर छापेमारी कर रही विद्युत टीम का लोगों ने किया जबरदस्त विरोध, लोगों के गुस्से के चलते वापिस लौटी टीम।
देवबंद: बकाया वसूली के नाम पर छापेमारी कर रही विद्युत निगम की टीम को लोगो के ज़बरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। जिसके चलते टीम वापस लौट गई। क्षेत्र के ज़िम्मेदार लोगों के नेतृत्व दर्जनों लोग विद्युत निगम के अधिकारियों के खिलाफ कोतवाली पहुंचे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर एक्सईएन और जेई सहित विभाग की टीम दारुल उलूम चौक क्षेत्र में बिजली चेकिंग और बकाया की वसूली के लिए पहुंची थी।
आरोप है कि टीम द्वारा एक मार्केट के अंदर रखी मशीनों को जब्त करने की कोशिश की गई, साथ ही छोटे बकायेदारों के कनेक्शन काटने का भी प्रयास किया गया, इस दौरान लोगों ने विभाग की टीम की कार्यप्रणाली से नाराज होकर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध किया।
लोगों का आरोप है कि विभाग की टीम द्वारा लगातार बिजली चैकिंग और बकाया वसूली के नाम पर छापा मारकर लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है, लोगों का यह भी आरोप है कि छोटे-छोटे बकायेदारों को कनेक्शन काटने की धमकियां दी जा रही है और मौके पर ही उन पर वसूली का दबाव डाला जा रहा है। विभाग की कार्यप्रणाली से नाराज लोगों के गुस्से को देखते हुए विभाग टीम को लौटना पड़ा, जिसके बाद क्षेत्र के ज़िम्मेदार लोगों के नेतृत्व दर्जनों लोग कोतवाली पहुंचे। लोगों ने विभागय अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि बिजली विभाग द्वारा किया जा रहा है उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इस की शिकायत सीएम तक पहुंचाई जाएगी।
उधर, एक्सईएन सुधाकर ने लोगों के आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि टीम बिजली के बिलो की वसूली के लिए गई थी। कहा कि जिन उपभोक्ताओं पर बिजली का बिल बकाया है उसे वसूला जाएगा।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश