सहारनपुर: (शिब्ली रामपुरी) समाजवादी पार्टी का दामन जब से इमरान मसूद ने थामा है तबसे इमरान मसूद को लगातार सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है. अखिलेश यादव द्वारा इमरान मसूद की अनदेखी महज़ कोई अफवाह या चर्चा नहीं है बल्कि ध्यान देने पर साफ पता चलता है कि कई ऐसे मौके आए जब सपा अध्यक्ष द्वारा इमरान मसूद को लगातार नजरअंदाज करके पॉलिटिक्स में एक तरह से दरकिनार करने का पूरा प्रयास किया गया.
इमरान मसूद के बारे में पहले यह चर्चा जोर पकड़ने लगी थी कि वह एक बार फिर से कांग्रेस में ही वापसी कर सकते हैं लेकिन अगर अब राजनीतिक चर्चाओं पर यकीन किया जाए तो बहुजन समाज पार्टी में इमरान मसूद का शामिल होना तकरीबन तय हो चुका है. माना जा रहा है कि जल्दी ही बसपा में कई दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में इमरान मसूद बसपा का दामन थामेंगे.
इमरान मसूद अगर बसपा में शामिल होते हैं तो इसका सीधा सा असर जल्दी ही होने वाले निकाय चुनाव पर पड़ना तय है. दूसरी ओर सबसे बड़ी चर्चा लोगों की जबान पर यह भी है कि इमरान मसूद बसपा में शामिल होंगे तो फिर वह अपने किसी परिजन को सहारनपुर के मेयर पद के लिए चुनावी मैदान में उतारेंगे और खुद 2024 के लोकसभा चुनाव में बसपा के टिकट पर किस्मत आजमायेंगे.
वैसे तो यह भी चर्चा है कि इमरान मसूद की बात सिर्फ मेयर चुनाव की सीट और कुछ निकाय चुनाव की सीटों पर ही बसपा हाईकमान से तय हुई है और लोकसभा चुनाव को लेकर अभी कोई भी रणनीति तय नहीं की गई है. बहरहाल जनाधार वाले नेता माने जाने वाले इमरान मसूद के बसपा में शामिल होने की चर्चाएं पूरे जोरों पर हैं. रामपुर मनिहारान में इमरान मसूद के सहारे जो संभावित प्रत्याशी नगर पंचायत अध्यक्ष पद के चुनावी मैदान में उतरने की दावेदारी कर रहे हैं उनमें से अधिकतर का फिलहाल तो यही कहना है कि हम तो इमरान मसूद के साथ हैं जहां पर भी हमारे नेता इमरान मसूद जाएंगे हम वहीं पर उनके साथ जाएंगे और उनकी हिमायत से चुनावी मैदान में किस्मत आजमायेंगे. लेकिन माना जा रहा है कि इमरान मसूद के पाला बदलते ही इन संभावित प्रत्याशियों में से कुछ प्रत्याशी भी पाला बदलने की तैयारी भी कर चुके हैं.
जब इस बारे में इमरान मसूद से बात करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो सका.
0 Comments