दीपावली पर्व पर गुलजार हुए देवबंद के बाजार, हर तरफ रंग-बिरंगी लाइटों से सजी दुकानें, खूब हो रही खरीदारी।

दीपावली पर्व पर गुलजार हुए देवबंद के बाजार, हर तरफ रंग-बिरंगी लाइटों से सजी दुकानें, खूब हो रही खरीदारी।
देवबंद: दीपावली पर्व को लेकर बाजार गुलजार हो गए हैं। हर तरफ रंग-बिरंगी लाइटें ही नजर आ रही हैं। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाजारों में चाइनिज आइटमों की भरमार है। अच्छी बात यह है कि इस दीपावली पर भी दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।
दीपों के पर्व दीपावली की तैयारियां जोरों पर हैं। जहां बाजारों में ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानदार दुकानों को रंग बिरंगी लाइटों से सजाने में लगे हैं। वहीं, लोग भी घरों को सजाने के लिए तरह तरह की लाइटों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। बाजार में हर तरफ चाइनिज आइटमों की भरमार है। इसके लिए कुछेक ब्रांडेड कंपनियों के आइटम भी बाजार में बिक्री के लिए रखे गए हैं। लेकिन महंगे अधिक होने की वजह से इनकी बिक्री कम ही हो रही है।
रेलवे रोड पर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाने वाले नरेश त्यागी व प्रशांत त्यागी का कहना है कि इस बार भी बाजार में चाइनिज आइटम की धूम है। अच्छी बात यह है कि इनमें दामों में भी कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। बताया कि एलईडी लाइट झालर की कीमत पूर्व की तरह इस बार भी 150 से 350 रुपये तक है। जबकि एलईडी पाइप 1350 रुपये, छोटी झालर 15 रुपये, लेजर लाइट 650 रुपये और घूमने वाला बल्ब 60 रुपये से 100 रुपये तक बाजार में बिक रहा है। बताया कि अधिकांश झालर की बिक्री होती है। क्योंकि लोग इसी से अपने घरों को सजाते हैं।  

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश