मोमिन कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ सदस्य के निधन पर कान्फ्रेंस के पदाधिकारियों ने किया दुख का इजहार।

मोमिन कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ सदस्य के निधन पर कान्फ्रेंस के पदाधिकारियों ने किया दुख का इजहार।
देवबंद: आल इंडिया मोमिन कांफ्रेंस सीनियर सदस्य आमिर अंसारी (मुजफ्फरनगर) का बीमारी के चलते शुक्रवार को निधन हो गया, उनके निधन पर ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के पदाधिकारियों और सदस्यों ने दुख जताते हुए उनके निधन को कान्फ्रेंस के लिए बड़ी क्षति बताया।
आमिर अंसारी के इंतक़ाल पर देवबंद मोमिन कांफ़्रेंस के अध्यक्ष मौ. नसीम अंसारी एडवोकेट ने कहा कि मरहूम आमिर अंसारी एक मिलनसार, ख़ुश मिजाज़ और सभी लोगों का सम्मान करने वाले अच्छे और नेकदिल इंसान थे। उन्होंने ज़िंदगी भर गरीब लोगों की निःसवार्थ ख़िदमत की और हमेशा मोमिन कांफ़्रेंस को मज़बूत बनाने के लिए काम किया, उनका दुनिया से जाना ना सिर्फ़ उनके परिवार वालों का बल्कि पूरे समाज और मोमिन कांफ़्रेंस का बहुत बड़ा नुकसान है, मेरा उनके साथ बहुत ही पुराना साथ था। अल्लाह ताला उनकी मग़फ़िरत फ़रमाये और उनके परिवार वालों को इस अपार दुख को बरदाश्त करने की ताक़त और उनको सबर ए जमील अता फ़रमाये।
उनके इंतक़ाल पर नगर देवबंद मोमिन कांफ़्रेंस के सरपरस्त सईद हसन अंसारी, हाजी मौ यासीन अंसारी, उपाध्यक्ष इदरीस अंसारी, महासचिव डाक्टर शहज़ाद अंसारी, खजांची डाक्टर शबबीर करीमी, डाक्टर सरफ़राज़ करीमी, सूफ़ी शमसुद्दीन साबरी, डाक्टर मौ आज़म साबरी, सलाहुद्दीन अंसारी, सादिक़ अंसारी, डाक्टर ज़र्रीन अंसारी हिंद नर्सिंग होम, खा़लिद हसन अंसारी, डाक्टर शाहिद अंसारी, डाक्टर शमशाद अंसारी पैथोलोजिसट,वरिष्ठ पत्रकार मुमताज़ अहमद, जावेद अंसारी एडवोकेट, शाह फ़ैसल अंसारी, शमशाद मलिक एडवोकेट, जमील भारती एडवोकेट, इकराम अंसारी पत्रकार, इंजीनियर आसिफ़ अंसारी, डाक्टर शमीम देवबंदी आदि ने दुख जताया।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश